16 साल की छात्रा ने 6वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, मां बोलीं- पढ़ाई के कारण तनाव में थी

यहां सुखेर इलाके में गुरुवार को एक 16 साल की लड़की ने अपार्टमेंट की 6वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह कोटा में रहकर मेडिकल एग्जाम की तैयारी कर रही थी। 12वीं क्लास की परीक्षा देने के लिए घर उदयपुर आई थी। छात्रा की मां ने कहा कि पढ़ाई के चलते तनाव में थी। छात्रा के पिता अफ्रीका में नौकरी करते हैं।


पुलिस ने बताया कि मृतक छात्रा का नाम षोडशी था। वह धीरेन्द्र अपार्टमेंट में मां और नानी के साथ रहती थी। छात्रा के पिता मिलन पटेल अफ्रीका में नौकरी करते हैं। छात्रा 12वीं की परीक्षा देने के लिए एक महीने पहले ही उदयपुर आई थी। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कारण पढ़ाई का तनाव बताया जा रहा है।


घर से वॉक करने की बात कहकर निकली थी


छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम 7.30 बजे वह घर से निकली थी। उसने कहा था कि वॉक करने जा रही हूं। इसके बाद हम घर का काम करने लग गए। अचानक चिल्लाने की आवाज आई और फिर घटना के बारे में पता चला। 


थानाधिकारी डीपी दाधीच ने बताया कि जब जांच के लिए अपार्टमेंट की छत पर गए तो दीवार करीब 4 फिट ऊंची है। वहां पर सीमेंट की एक बोरी पड़ी हुई थी। संभवत: दीवार नहीं चढ़ पाने के कारण कट्टे को सहारे के रूप में लगाया और फिर छात्रा ने छलांग लगाई थी।


पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। षोडशी के कमरे की तलाशी ली। इसमें किसी प्रकार का कोई पत्र नहीं मिला है। पिता को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।


Image result for 6 manjila s kud kar jan di ladki n udaipur


Popular posts
देश में हुए 6 बड़े दंगों में 7,600 से ज्यादा लोगों की मौत आरोपियों पर दशकों से केवल न्यायिक जांच और सुनवाई
चित्र
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर युवकों ने ‘देश के गद्दारों को गोली मारो’ नारा लगाया, 6 हिरासत में
चित्र
किसी बहन के दो सगे भाई तो किसी का जवान बेटा चला गया; परिवार शव लेकर दिल्ली छोड़ रहे
चित्र
राेड पर चालान कटा ताे जुर्माना जमा करवाने नहीं जाना हाेगा कंट्रोल रूम, ट्रैफिक पुलिस माैके पर ही कार्ड स्वैप करवाकर लेगी फाइन
चित्र