जिले के दर्जनों गांवों में टिडि्डयों का हमला जारी है। टिड्डी नियंत्रण दल व किसान नियंत्रण में जुटे हैं लेकिन काबू नहीं आ रही। नए-नए क्षेत्रों में टिड्डी दल पहुंच रहे हैं। बाप उपखण्ड क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में बीती रात टिड्डियों के बड़े दल ने एक बार फिर हमला किया। सुबह खेतों में टिड्डियों को देख किसानों के चेहरे मुरझा गए। फसलों की जगह टिड्डियों की चादर सी बिछी हुई मिली। बाप क्षेत्र में बीते 8 माह में पांचवी बार टिड्डियों का बड़ा हमला हुआ है। किसानों की सूचना मिलते ही एसडीएम महावीरसिंह सहित टिड्डी नियंत्रण दल सुबह ही खेतों में पहुंचे। भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष हनुमान अमराणी ने बताया कि किसान भी सहयोग करने में जुटे हैं।
5 दिन से रोजाना आ रहे हैं टिड्डी दल, नियंत्रण नहीं
बालेसर क्षेत्र के कई गांवों में रविवार को भी टिडि्डयों का पड़ाव जारी रहा। खारी बेरी, जलन्धरनगर, जैतसर, जीवराज सिंह नगर, पेहप सिंह नगर सहित दर्जनों गांवों में सुबह फायर ब्रिगेड व ट्रैक्टरों से स्प्रे किया गया। वहीं, बच्चों ने ढोल बजाए तो कई खेतों में टायर जलाकर धुआं किया गया।
लोड़ता सरपंच कोजराजसिंह राठौड़ ने बताया कि लोड़ता, गिलाकोर, सूखमंडला आदि गांवों में कई एकड़ फसलें चट कर दी। किसान अपने परिवार के साथ टिड्डी से मुकाबले के लिए खेत में डटे हुए हैं। टायर जलाकर धुआं कर टिड्डी रोकने का जतन करते दिखे।
भटनेर नगर, गजेसिंह नगर, धोकलसर, अजीतगढ़, सेखाला, गोगादेवगढ़, केतू हामा, केतू कलां,धीरपुरा व बाबा की निम्बडी़ में टिड्डियों ने फसलें चट कर दी है। कुशलावा के मोतीराम चौधरी ने बताया कि भोजाकोर से होते हुए आए टिट्डी दल ने क्षेत्र में पक्की पकाई फसलें नष्ट कर दी। बाप }जैमला, मोती नगर, दीप नगर, झड़ासर, राणेरी, शेखासर, बुधेरी नाडी सहित एक दर्जन गांवों में टिडि्डयां फिर पहुंच गई। क्षेत्र में टिडि्डयों का यह हमला पांचवीं बार हुआ है।