पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सरपंचों और पंचों के नतीजे आते ही हारे हुए प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ ने जमकर उपद्रव किया। डूंगरपुर की मांंडेला उपली पंचायत में हार से गुस्साई भीड़ ने पोलिंग बूथ पर धावा बोल दिया। बस-जीप सहित चार वाहन फूंक डाले, पुलिस पर पथराव किया। साथ ही पोलिंग पार्टी को कमरे में बंद कर तोड़फोड़ की।
बूंदी की जजावर ग्राम पंचायत में मतगणना से ठीक पहले ईवीएम बदलने की फैली अफवाह के चलते जबर्दस्त हंगामा हुआ। पत्थरबाजी हुई। प्रत्याशी और उनके समर्थकों की 500 से 700 लोगों की भीड़ सीनियर सैकंडरी स्कूल पाेलिंग बूथ के आगे जमा हो गई और कैंपस में पत्थर फेंकने लगी। पत्थरबाजी में एक सिपाही चोटिल हो गया। उदयपुर में महिला सरपंच प्रत्याशी की जीत पर हारे प्रत्याशियाें के समर्थकाें ने पथराव किया। पुलिस बस फूंक दी।
कोटा, धौलपुर, भीलवाड़ा और डूंगरपुर में भी उप्रदव
कोटा में ईवीएम बदलने की अफवाह पर हंगामा हुआ, पाेलिंग बूथ पर पत्थरबाजी में सिपाही घायल हुआ है। बेकाबू लोग 3 बार हवाई फायर करने से भी नहीं माने। धौलपुर की रामसिंहपुरा गांव में जीत के जश्न ने समर्थक को हवालात पहुंचा दिया। समर्थक डांसर के साथ गाड़ी पर नाचते हुए तमंचे में कारतूस भरते पकड़ा गया। भीलवाड़ा में पटरियों पर पंच प्रत्याशी का शव मिला। भाई का आरोप है कि पूर्व सरपंच के जेठ व सहयाेगियाें ने हत्या करवाई।
भिंड़ा में पुलिसकर्मी घायल, पुलिस ने छोड़े तीन आंसू गैस के गोले
झौंथरी पंचायत समिति की भिंड़ा ग्राम पंचायत में सरपंच का परिणाम घोषित होने के बाद उपद्रवियों ने पोलिंग बूथ पर पथराव कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी को चोट आई। वहीं पोलिंग पार्टी की गाड़ी के शीशे फाेड़ दिए। उपद्रवियों ने अंधेरे में पहाड़ी से पुलिस कर्मी व स्कूल परिसर में पथराव किया। दरअसल, भीड़ा में सरपंच पद पर शंकरलाल के विजयी होने की घोषणा होते ही उपद्रवियों ने हंगामा करते हुए उत्पात मचाया। इसके बाद दो-तीन बाइक गिरा दी। दरवाजे पर पत्थर फेंक कर टीम को डराने का प्रयास किया।
अलवर-डूंगरपुर में रिटर्निंग अफसर निलंबित
अलवर में जिला निर्वाचन अफसर इंद्रजीत सिंह ने चुनाव आदेशों की अवहेलना के मामले में राजकीय माध्यमिक विद्यालय बिहारीसर के प्रधानाध्यापक अजय वत्स को निलंबित कर दिया। डूंगरपुर की गड़ा वाटेश्वर पंचायत के रिटर्निंग अधिकारी ईश्वर सिंह काे चुनाव कार्य के प्रति लापरवाही व आदेशों की अवहेलना में निलंबित किया।