युवक ने पत्नी, 4 साल की बेटी और 2 साल के बेटे की हत्या के बाद फांसी लगा दी जान

गाजियाबाद के अर्थला में शुक्रवार सुबह एक घर से चार लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। युवक ने इस घटना को अंजाम देने से पहले घर की दीवार पर एक सुसाइड नोट भी लिख छोड़ा है।जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के अर्थला की संजय कॉलोनी में एक युवक ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर खुदखुशी कर ली। सुबह 9:30 बजे युवक के एक साथी ने जब घर आकर उसे बुलाने के लिए कमरे का दरवाजा खोला तो दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद उसने खिड़की से अंदर झांकने का प्रयास किया तो अंदर बेड पर महिला और दो बच्चे बेसुध पड़े दिखे। इसके बाद कमरे के दरवाजे को धक्का देकर तोड़ा गया। अंदर जाकर देखा तो युवक का शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक कलह मौत की वजह है। 


कमरे का दरवाजा धक्का देकर खोला गया तो मां के साथ बेड पर बेसुध पड़े मिले बेटा ध्रुव और बेटी एकता


पुलिस के मुताबिक अर्थला की संजय कॉलोनी में बिजनौर के रहने वाले धीरज त्यागी (26) अपनी पत्नी काजल (24), बेटी एकता (4) और  ध्रुव (2) के साथ कृष्णवीर सिंह के मकान में रहता था। पड़ोसियों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे धीरज के साथ काम करने वाला भीम किसी काम से उसे बुलाने घर आया था। लेकिन कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर उसने खिड़की को धक्का देकर खोला तो अंदर धीरज की पत्नी और दोनों बच्चे बेड पर बेसुध पड़े दिखे। इसके बाद जोर से धक्का देकर कमरे का दरवाजा खोला गया। अंदर धीरज का शव पंखे पर चुन्नी से लटका हुआ था। दीवार पर मार्कर पेन से धीरज ने सुसाइड नोट लिखा हुआ था।  धीरज मूल रूप से बिजनौर के नयागांव के रहने वाले थे और यहां फेब्रिकेशन का बिजनेस करते थे। उनके साथ बिजनौर का ही भीम नाम का शख्स भी काम करता था। भीम ही उसे बुलाने अाया था । उसने ही खिड़की से झांकने के बाद लोगों को जानकारी दी। 


काजल के दूसरे युवकों से बात करने से नाराज रहता था धीरज


धीरज ने दीवार पर लिखे अपने सुसाइड नोट में काजल के दूसरे युवकों से फोन पर बात करने पर नाराजगी जाहिर की। धीरज ने सुसाइड नोट में काजल के शराब पीने का भी जिक्र किया। उसने दीवार पर 4 फोन नंबर भी लिखे हैं। साथ ही एक युवती का नाम भी लिखा है। धीरज ने काजल के तीन भाइयों का नाम भी लिखा है और उन पर काजल के नाम की जमीन को हड़पने का आरोप लगाया है। उसने लिखा है कि मेरे मरने पर पुलिस कोई कार्रवाई ना करे। हैंड राइटिंग धीरज की बताई जा रही है। पड़ोस में रहने वाले डालचंद ने बताया कि धीरज का 2 वर्षीय बेटा बचपन से ही दिल का मरीज था। इस वजह से धीरज मानसिक रूप से परेशान रहा करता था।दीवार पर पेन से सुसाइड नोट लिखा गया था। लिखा था- धीरज काजल से बहुत प्यार करता था। लेकिन काजल लड़कों से फोन पर बात करती थी। इस बात के लिए उसे काफी समझाया था। काजल शराब भी पीती थी। इस पूरी कहानी की वजह काजल के भाई हैं। अंकित, टीकेंद्र, बबली। धीरज ने उन नंबरों को भी दीवार पर लिखा था, जिनसे काजल पर बात करने का आरोप है। इधर, पड़ोसियों और मकान मालिक के अनुसार धीरज और काजल के बीच अक्सर झगड़ा होता था। पड़ोसी विजय का कहना है कि छह महीने पहले भी काजल और धीरज के बीच झगड़ा हुआ था। सबने मिलकर दोनों के बीच सुलह कराई थी। Image result for fansi


Popular posts
देश में हुए 6 बड़े दंगों में 7,600 से ज्यादा लोगों की मौत आरोपियों पर दशकों से केवल न्यायिक जांच और सुनवाई
चित्र
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर युवकों ने ‘देश के गद्दारों को गोली मारो’ नारा लगाया, 6 हिरासत में
चित्र
किसी बहन के दो सगे भाई तो किसी का जवान बेटा चला गया; परिवार शव लेकर दिल्ली छोड़ रहे
चित्र
राेड पर चालान कटा ताे जुर्माना जमा करवाने नहीं जाना हाेगा कंट्रोल रूम, ट्रैफिक पुलिस माैके पर ही कार्ड स्वैप करवाकर लेगी फाइन
चित्र
16 साल की छात्रा ने 6वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की, मां बोलीं- पढ़ाई के कारण तनाव में थी
चित्र